logo

टिहरी गढ़वाल।थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान ने मैंडखाल बाजार में जागरूकता गोष्टी का किया आयोजन।

मैण्डखाल।।थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान ने ब्यापार मंडल मैण्डखाल एवं टैक्सी यूनियन मैडण्खाल के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर ब्यापारियों की जिम्मेदारी,सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ब्यापार मंडल मैण्डखाल के अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा थानाध्यक्ष सुखपाल मान एवं उनकी टीम को माला पहनाकर एवं शाल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।
थानाध्यक्ष ने सर्वप्रथम बाजार के व्यापारियों एवं चालकों को उनके व्यवसाय के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यापारी के जीवन में ब्यवसाय का कितना महत्व है।
थानाध्यक्ष ने गोष्ठी में व्यापारियों व चालकों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल हमारे देश में व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से अधिकतर साइबर क्राइम किए जा रहे हैं,जिससे बचने के लिए लोगों को अपने स्मार्टफोन में अनावश्यक मोबाइल ऐप इंस्टॉल नही करने चाहिए एवं अननोन काॅल को रिसीव नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के माध्यम से साइको टाइप के लोग लोगों को वीडियो कॉल एवं अन्य मैसेज के माध्यम से ब्लैकमेल करके पैसे एंठने का काम करते हैं।
उन्होंने ब्यापारीयों व चालकों को बताया कि इस प्रकार की घटनाओं के बारे में सभी लोगों को पुलिस से तुरंत शिकायत करनी चाहिए।
थानाध्यक्ष ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपके साथ जो गलत करता है,उसका जवाब अपनी सुझबूझ एवं अपनी चतुराई व ताकत से देना है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइटों से सभी लोगों को दूर रहना चाहिए एवं सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप आदि एपों पर अपनी प्राइवेसी सिर्फ पर्सनल रखनी चाहिए जिससे कि आप साइबर क्राइम का शिकार ना हो सके।
थानाध्यक्ष ने नशे के बारे में चालकों को जानकारी देते हुए कहा कि अपने घर एवं आसपास एवं युवाओं को नशा न करने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान के बारे में सभी को समाज में जागरूकता से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां अब शादी विवाह कार्यक्रमों में अधिकतर कॉकटेल पार्टी का प्रचलन ज्यादा हो रहा है जिसका बुरा असर आज के समाज की पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को आप सभी युवाओं ने धीरे-धीरे बन्द करवाना है।
थानाध्यक्ष ने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल लोगों के द्वारा बगैर हेलमेट,बिना सील्ट बेल्ट, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना एवं नशे में वाहनों का संचालन किया जाता है,जो की कानूनी अपराध है।
उन्होंने सभी लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बगैर लाइसेंस एवं बगैर हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट के वाहन का संचालन करना बहुत बड़ी दुर्घटना को दावत देता है जिससे आप सभी को दूर रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि टू व्हीलर चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं फोर व्हीलर चालक सीट बेल्ट व यातायात के नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि नाबालिग के वाहन चलाने पर जुर्माना एवं अभिभावक के लिए सजा का प्रावधान है।
थानाध्यक्ष ने युवा दुकानदारों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ के बच्चे में जो स्टोमना होती है उसके माध्यम से पहाड़ का बच्चा स्पोर्ट से नेशनल लेवल में भाग लेता है,तो वह अवश्य उसे प्रतियोगिता में कामयाब होता है,इसका उद्देश्य है कि पहाड़ का बच्चा हमेशा तीन-चार किलोमीटर की रनिंग अपने बाजार आने-जाने में करता है,जिससे उसके अंदर काफी एक्टिविटी रहती है।
उन्होंने कहा कि जैसे मिलिट्री में मैराथन गेम आदि में पहाड़ के बच्चे इस प्रकार की एक्टिविटी से टॉप निकलते हैं।
उन्होंने व्यापार मंडल को संबोधित करते हुए कहा की बाजार में किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों के द्वारा अव्यवस्था फैलती है या फैलाई जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और उसके बारे में जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण बाजारों में सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अधिकतर वाहनों के आवागमन में परेशानियां आती है जिसके कारण कई बार स्थानीय दुकानदार एवं वाहन चालक के साथ के आपस में नोकझोंक भी हो जाती है जिसको लेकर कई बार यहां मामला बहुत बड़ा बन जाता है।
उन्होंने कहा कि व्यापार व्यापारियों एवं स्थानीय टैक्सी चालकों का आपसी तालमेल बना रहना चाहिए जिससे कि स्थानीय व्यापारियों के व्यापार में वाहन चालकों की वाहन संचालन में दिक्कत ना आए।
थानाध्यक्ष अध्यक्ष ने आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग का मोबाइल पर एक एप्प आ रखा है,जिसको सभी लोग अपने फोन पर डाऊनलोड करें,एवं उस एप्प पर विभिन्न प्रकार के एप्प है।
उन्होंने कहा कि उन एप्पों के माध्यम से आप पुलिस तक अपनी विभिन्न घटनाओं की सुचना दे सकतें हैं।
उन्होंने व्यापारियों एवं टैक्सी चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार ग्रामीण बाजारों में शिकायत आती है कि शाम के समय पर छोटे-छोटे बाजारों में वाद विवाद होता है,जिसके कारण लोगों का आपसी तालमेल खराब हो जाता है।
उन्होंने सभी लोगों को अनुरोध करते हुए कहा कि इस प्रकार के विवाद ना करें सभी लोग आपस में भाईचारा बना कर रखें।
उन्होंने व्यापार मंडल मैंडखाल के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहारी व्यक्तियों को अपने मकान को किराए पर देने के लिए उनका पुलिस के द्वारा सत्यापन अवश्य करवायें।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भारी लोगों की पूछताछ अवश्य करें किसी भी प्रकार से कोई भी आम जनमानस किसी भारी व्यक्ति के बहकावे में ना आए एवं किसी पर भी कोई संदेह नजर आए तो पुलिस को सूचित करें।
थानाध्यक्ष ने टैक्सी यूनियन को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के चालानों पर विभिन्न धाराओं एवं जुर्माने की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक शाराब पीकर, ओवरलोडिंग एवं अपराधिक गतिविधियों से वाहनों का संचालन न करें।
थानाध्यक्ष ने टैक्सी यूनियन को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्सी यूनियन कानूनी तरीके से टैक्सी स्टैंड के लिए पत्राचार करें जिससे कि समय पर संबंधित विभाग द्वारा टैक्सी यूनियन को जगह उपलब्ध हो सके एवं व्यवस्थित ढंग से टैक्सियों का विभिन्न मार्गों के लिए संचालन हो सकें।
ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल ने थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि थाना छाम पुलिस के द्वारा समय-समय पर ग्रामीण बाजारों एवं ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से गोष्टी करके ग्रामीण क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाता है।
ब्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनीत खण्डूड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि थाना छाम पुलिस के द्वारा लोगों को विभिन्न अपराधों से होने वाली कार्यवाही के बारे में जो जानकारी दी जाती है उस पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए।
ब्यापार मंडल के सदस्य बचन सिंह पडियार ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी ब्यापारी भाईयों को एवं संबंधित टैक्सी यूनियन के चालकों को आपसी तालमेल बनाकर रखना चाहिए।
उन्होंने थानाध्यक्ष को विभिन्न सड़कों पर टैक्सियों के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि क‌ई बार ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह में गाड़ियों में ज्यादा भीड़ हो जाती है जिसपर चालकों की भी मजबुरी बन जाती है,जिसपर उन्होंने थानाध्यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की स्तिथि को देखते हुए समस्या का समाधान किया जाय।
ब्यापार मंडल सदस्य दिनेश जुयाल ने संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष छाम व उनकी टीम एवं समस्त ब्यापारीयों व टैक्सी यूनियन के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने पुलिस विभाग की तारिफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस है।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सुखपाल मान के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में जा कर छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते है एवं नशे से होने वाले नुकसान की भी जानकारी देते है।
उन्होंने कहा कि हम सभी ब्यापारी भाईयों एवं संबंधित टैक्सी यूनियन के चालकों का आपसी तालमेल बना रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे से ब्यापार में भी बृदी होती है एवं एकता बनी रहती है।
ब्यापार मंडल मैंडखाल के सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा,गोपाल सिंह चौहान ने भी थाना छाम टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने बिचार रखें।
टैक्सी यूनियन के सचिव संजय चौहान ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि टैक्सी चालकों के अंदर पुलिस का डर बना रहता है,जबकी उनका आमना सामना हमेशा होता रहता हैं।
उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को डरने की बजाय पुलिस से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए एवं तालमेल बना कर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को परिवहन विभाग एवं पुलिस के नियमों के अनुसार ही वाहनों का संचालन करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में युवा नेता आलोक जुयाल ने भी अपने बिचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन ब्यापार मंडल के सदस्य एवं टैक्सी यूनियन के सदस्य सुनील जुयाल ने किया है।
इस मौके पर खिलानन्द सेमवाल,रुकम सिंह राणा, लाल सिंह चौहान,रामानंद नौटियाल,सुमेर सिंह रावत,गिरिश खंडूड़ी,तेजराम चमोली,जयपाल राणा,ओमप्रकाश भट्ट,बृजमणी जुयाल,बलबीर सिंह राणा,राहुल रावत, राजपाल सिंह रावत,दिवान सिंह राणा,अनिल रावत,अखलेश थपलियाल,मोनू,जयेंद्र नौटियाल,नैन सिंह केमवाल,रोहन,आयुष,डाॅ बंगाली,गंगाराम रतुडी़,प्रताप सिंह रावत, प्यार सिंह सजवाण,अमित केतुंरा,
नारायण भट्ट,गुरु प्रसाद बधानी,नारायण नौटियाल, जगदीश,रघुवीर भट्ट, राकेश भट्ट,सत्येंद्र पुरषोड़ा, मुकेश भट्ट,अरविंद सेमवाल, जितेन्द्र बयाड़ा,राकेश बधानी,काशीराम भट्ट,राजेश्वर जुयाल,मनोज दास,अभिनय रावत,सोमेश जुयाल, संजय भंडारी,जयवीर सिंह रावत,दीपक भट्ट, शीशपाल केमवाल,दीपक भट्ट,प्रभुलाल भट्ट,बृजमणी खंडूड़ी,बिरबल सिंह,हरिश जुयाल,गोकुल चौहान,गिरिश बधानी,दिनेश डबराल,पंकज पडियार,गिरीश लौहार,राजवीर सिंह,भवान सिंह,सौरव,जमुना देवी,लक्ष्मी देवी,वंदना देवी,पुजा देवी,बुद्धा देवी,सीता देवी,ललीता देवी एवं समस्त ब्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।
सुनील प्रसाद की रिपोर्ट।

0
1349 views